निर्मल हिंडन सेवा कार्यक्रम : पुरा महादेव में हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों ने किया श्रमदान
Part of Article - निर्मल हिंडन सेवा कार्यक्रम : पुरा महादेव में हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों ने किया श्रमदान
कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता जरा एक पत्थर तो तबियत से उछाल कर देखिये, इन पंक्तियों का चरितार्थ स्वरुप रविवार, 22 अप्रैल को बागपत के एतिहासिक पुरामहादेव हिंडन पुल के सामने देखने को मिला. जब पवित्र हिंडन नदी को उसका खोया हुआ स्वरुप लौटने के प्रयास में एक साथ हजारों हाथ आगे बढें और नदी का दम घोंट देने वाली जलकुम्भी व कूड़े करकट को निकाल हिंडन को प्रदुषण मुक्त बनाने की ओर एक सार्थक कदम बढ़ाया. अनगिनत सभ्यताओं को जीवन देने वाली नदियां आज स्वयं के जीवन की लड़ाई लड़ रही है ऐसे में आवश्यकता थी एक जन आन्दोलन की, जिसके माध्यम से नदियों को न केवल उनका खोया हुआ गौरव प्राप्त हो बल्कि भावी पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक सन्देश का भी निर्माण हो. निर्मल हिंडन सेवा मेरठ मंडलायुक्त डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में चलाया जा रहा एक ऐसा ही कार्यक्रम है जिसने लोगों को नदी तंत्र के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है, और यह सोचने का भी कि आज समय है कि भारत में नदियों के आगे हाथ केवल श्रद्धा से जुड़े नहीं अपितु उनके सुधार की दिशा में आगे बढें.प्रशासन व निकाय अधिकारियों की अनूठी पहल मे...